Admission Rules


अगर किसी स्टूडेंट्स ने मान्यता प्राप्त संस्था में शिक्षा नहीं पाई है या क्लास 10 में पास होने से पहले ही संस्था छोड़ दी है। इसी तरह क्लास 11 पास करने के बाद संस्था छोड़ दी है। तो ऐसे स्टूडेंट्स अगर प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में एग्जाम में बैठने की अनुमति मिली है, तो अगले सेशन से उन्हें क्लास 10 व क्लास 12 में एडमिशन नहीं ले सकेगा। इसी तरह अब कोई भी स्टूडेंट्स जो किसी दूसरे बोर्ड से नौवीं और ग्याहरवीं के पढ़ाई करके बीच में अपना बोर्ड या स्कूल छोड़कर माध्यमिक शिक्षा परिषद में आता है। तो ऐसे स्टूडेंट्स को भी अब डायरेक्ट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को पहले नौंवी और 11वीें में एडमिशन लेकर बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स की उपस्थिति भी 75 फीसदी जरूरी कर दी गई है। अभी तक भले ही कम हाजिरी पर बोर्ड परीक्षा में बैठने को मिल जाता थी। लेकिन अब 75 फीसदी हाजिरी के बिना परीक्षा में बैठना मुश्किल होगा। इसके लिए बोर्ड अलग से रणनीति तैयार करेगा ताकि उपस्थिति 75 फीसदी हो।
नए नियम से स्टूडेंट्स का यूपी बोर्ड के प्रति नजरिया बदलेगा और साथ ही नकल माफिया पर भी रोक लगाई जा सकेगी। जो बिना सोचे समझे केवल पैसों की लालच में स्टूडेंट्स को किसी भी क्लास में रजिस्ट्रड करा देते है।

B.B.I.C.RAMVAN KUTI KAJHA MAU